लाखों ठगनेवालीं चिटफंड कंपनियां सील, पांच गिरफ्तार

पटना: चिटफंड कंपनी खोल कर लोगों के लाखों-करोड़ों ठगने वाले पांच जालसाजों को पुलिस ने बुधवार की रात गांधी मैदान थाने के गोलघर स्थित मसजिद गली से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये जालसाजों में विपिन कुमार सिंह (गोलघर, मसजिद गली), साकेत कुमार सिंह (अनिसाबाद, गर्दनीबाग), रवि कुमार (मोकामा), मेंहदी हसन (सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा) व अब्दुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 6:41 AM

पटना: चिटफंड कंपनी खोल कर लोगों के लाखों-करोड़ों ठगने वाले पांच जालसाजों को पुलिस ने बुधवार की रात गांधी मैदान थाने के गोलघर स्थित मसजिद गली से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये जालसाजों में विपिन कुमार सिंह (गोलघर, मसजिद गली), साकेत कुमार सिंह (अनिसाबाद, गर्दनीबाग), रवि कुमार (मोकामा), मेंहदी हसन (सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा) व अब्दुल शहनवाज (सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा) हैं. इनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में ब्लैंक चेक, आवेदन फॉर्म व कई तरह के दस्तावेज भी बरामद किये हैं. विपिन मसजिद गली में एटलस फाइनेंशियल कंपनी व साकेत अनिसाबाद में वीट फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड चलाता था. इनके कार्यालयों को पुलिस ने सील कर दिया है.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अरवल के देवचंद साव ने पुलिस को सूचना दी कि गोलघर मसजिद के समीप एटलस फाइनेंशियल कंपनी ने कुछ दिनों पहले एक अखबार में विज्ञापन छपवाया था. विज्ञापन में आसान शर्तो पर लोन देने का वादा किया गया था. विज्ञापन देख कर जब वह अपने ग्रामीण के साथ लोन लेने गये तो उससे पहले 5618 रुपये व बाद में 20 हजार 400 रुपये व 27 हजार 500 रुपये जमा करा लिये गये.उसके बाद कई तरह की कागजात मांगते हुए फिर पैसे व सादे चेक की मांग की गयी. उसे शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले मसजिद गली में एटलस फाइनेंशियल कंपनी पर छापेमारी कर विपिन को गिरफ्तार कर लिया.

बाद में उसकी निशानदेही पर अनिसाबाद स्थित वीटफाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड पर छापेमारी कर निदेशक साकेत कुमार सिंह , रवि, मेंहदी व अब्दुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

लाखों-करोड़ों का लगाया है चूना
पूछताछ में इन जालसाजों ने बताया कि इनका यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा है. अब तक ये लोग दर्जनों लोगों को लाखों-करोड़ों का चुना लगा चुके हैं. इन लोगों ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी के विकास उरांव से चार लाख, 90 हजार, दाजिर्लिंग के प्रदीप प्रधान से दस लाख, पश्चिम बंगला के मनोज ठाकुर से चार लाख रुपये ठग चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version