बिग बाजार का पब्लिक होली डे सेल शुरू -विज्ञापन
पटना. बिग बाजार का पब्लिक होली डे सेल बुधवार से शुरू हो गया. कंपनी के मुख्य व्यापारिक पदाधिकारी अक्षय मेहरोत्रा ने कहा कि एक कपड़े की खरीद पर एक कपड़ा बिल्कुल मुफ्त है. फिलिप्स 32 इंच एलइडी 19,990 रुपये में मिलेगा, जबकि 1,999 रुपये का ला ओपाला डिनर सेट 1,499 रुपये, सिंगल तथा डबल प्रिंटेड […]
पटना. बिग बाजार का पब्लिक होली डे सेल बुधवार से शुरू हो गया. कंपनी के मुख्य व्यापारिक पदाधिकारी अक्षय मेहरोत्रा ने कहा कि एक कपड़े की खरीद पर एक कपड़ा बिल्कुल मुफ्त है. फिलिप्स 32 इंच एलइडी 19,990 रुपये में मिलेगा, जबकि 1,999 रुपये का ला ओपाला डिनर सेट 1,499 रुपये, सिंगल तथा डबल प्रिंटेड बेडसीट 699 रुपये से प्रारंभ, यह एक पर एक मुफ्त है. यह सेल तीन मई तक बिग बाजार के देश के सभी स्टोर्स पर लागू होगा.