चार माह में लग जायेगा कंपोस्ट प्लांट
पटना. बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड पर रिसाइकिलिंग प्लांट लगाया जाना है, इसको लेकर वर्षों पहले योजना बनायी गयी. इस योजना को हाल में स्थायी समिति व निगम बोर्ड से मंजूरी मिली है और बुधवार को चयनित एजेंसी पटना ग्रीन फिल्ड प्रा लि के साथ नगर आयुक्त ने एकरारनामा भी कर लिया है. चयनित एजेंसी […]
पटना. बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड पर रिसाइकिलिंग प्लांट लगाया जाना है, इसको लेकर वर्षों पहले योजना बनायी गयी. इस योजना को हाल में स्थायी समिति व निगम बोर्ड से मंजूरी मिली है और बुधवार को चयनित एजेंसी पटना ग्रीन फिल्ड प्रा लि के साथ नगर आयुक्त ने एकरारनामा भी कर लिया है. चयनित एजेंसी अगले चार माह में बैरिया स्थित कूड़ा प्वाइंट पर कंपोस्ट प्लांट स्थापित कर कर चालू करने की समय सीमा निर्धारित की है. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि भूखंड उपयोग और योजना पूरा करने को लेकर एजेंसी के साथ एकरारनामा हो गया है. इस एकरारनामा के अनुसार चार माह के भीतर योजना पूरा कर लेना है. इस योजना के पूरा होने के बाद बैरिया में कूड़ा का पहाड़ खड़ा नहीं होगा, बल्कि कचरा का उपयोग खाद बनाने में किया जायेगा और आस-पास रहनेवालों को कोई परेशानी नहीं होगी.