एफसीआइ गोदाम में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराये केंद्र : श्याम रजक

केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री को लिखा पत्रखाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने एफसीआइ के गोदाम में ससमय खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था करने के लिए केंद्र से कहा है. उन्होंने इस दिशा में आवश्यक निदेश देने के लिए केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है. श्री रजक ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री को लिखा पत्रखाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने एफसीआइ के गोदाम में ससमय खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था करने के लिए केंद्र से कहा है. उन्होंने इस दिशा में आवश्यक निदेश देने के लिए केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है. श्री रजक ने आरोप लगाया है कि एफसीआइ में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए फरवरी माह में एफसीआइ पटना के महाप्रबंधक से अनुरोध के बावजूद कोई फल नहीं निकला है. केंद्र सरकार के जुलाई, 2014 के निदेश के अनुसार आवंटन माह का खाद्यान्न पिछले माह की अंतिम तिथि तक खाद्यान्न का उठाव करना है. इस संबंध में राज्य खाद्य निगम ने सूचित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत मई 2015 के आवंटन के विरुद्ध बक्सर, भोजपुर, जमुई, मोतिहारी व सीतामढ़ी जिले में एफसीआइ के नियंत्रण वाले डिपो में गेहंू की उपलब्धता नहीं है. इस वजह से उठाव बाधित है. मई माह के आवंटन के विरुद्ध निर्धारित तिथि 30 अप्रैल तक खाद्यान्न का उठाव किया जाना है. केंद्र को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के आलोक में राज्य सरकार को आवंटित खाद्यान्न के अनुरूप एफसीआइ के डिपो में ससमय खाद्यान्न की उपलब्धता जरूरी है. खाद्यान्न उपलब्ध नहीं होने से लाभुकों को ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हो पाती है. योजना का कार्यान्वयन प्रभावित होता है.

Next Article

Exit mobile version