पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने निकाला मशाल जुलूस

गुरुवार को चक्का जाम आंदोलन को लेकर संगठन में फाड़संवाददाता,पटनाकेंद्र सरकार द्वारा पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक लाये जाने के खिलाफ ट्रांसपोर्टर ने मशाल जुलूस निकाला. ट्रांसपोर्टर द्वारा गुरुवार को चक्का जाम किया जायेगा. वहीं चक्का जाम को लेकर ट्रांसपोर्टर संगठनों में एकजुटता नहीं है. नेपाल सहित बिहार व आसपास के राज्यों में आये भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

गुरुवार को चक्का जाम आंदोलन को लेकर संगठन में फाड़संवाददाता,पटनाकेंद्र सरकार द्वारा पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक लाये जाने के खिलाफ ट्रांसपोर्टर ने मशाल जुलूस निकाला. ट्रांसपोर्टर द्वारा गुरुवार को चक्का जाम किया जायेगा. वहीं चक्का जाम को लेकर ट्रांसपोर्टर संगठनों में एकजुटता नहीं है. नेपाल सहित बिहार व आसपास के राज्यों में आये भूकंप व बिहार में आये तूफान से तबाही को लेकर विभिन्न संगठनों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन सहित पटना में ऑटो मेंस यूनियन ने आंदोलन से अपने को अलग रखा है. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह का मानना है कि विधेयक का उनका संगठन विरोध करेगा. लेकिन, फिलहाल अभी वह समय नहीं है. भूकंप व तूफान से प्रभावित परिवार के बीच राहत कार्य चलाया जा रहा है. चक्का जाम आंदोलन से राहत कार्य पर असर पड़ेगा. मानवता को लेकर अभी चक्का जाम करना उचित नहीं है. ऑटो मेंस यूनियन के अजय पटेल ने कहा कि उनका संगठन आंदोलन से अपने को अलग रखता है. इधर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की बिहार इकाई ने गुरुवार को चक्का जाम आंदोलन के समर्थन में अभियान चलाया है. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ ने पटना जंकशन गोलंबर से रेडियो स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व बिजली प्रसाद, नवीन कुमार मिश्र, देवेंद्र तिवारी ने किया. ऑटो चालक ने परमिट जारी करने, ऑटो स्टैंड बनाने, पुलिसिया जुल्म रोकने आदि की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version