नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए भेजी गयीं बसें

संवाददाता,पटनानेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए लगभग सौ बसें लगायी गयी हैं. ये बसें परिवहन निगम, पर्यटन निगम व प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों ने उपलब्ध करायी हैं. सभी बसें बारी-बारी से काठमांडू भेज कर वहां फंसे लोगों को लाने का काम करेगी. इसे रक्सौल से रवाना किया जा रहा है. अब तक 73 बसें भेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

संवाददाता,पटनानेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए लगभग सौ बसें लगायी गयी हैं. ये बसें परिवहन निगम, पर्यटन निगम व प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों ने उपलब्ध करायी हैं. सभी बसें बारी-बारी से काठमांडू भेज कर वहां फंसे लोगों को लाने का काम करेगी. इसे रक्सौल से रवाना किया जा रहा है. अब तक 73 बसें भेजी गयी हैं. इसमें 34 बसें पहले भेजी गयी है, जो पोखरा से लोगों को लाने का काम करेगा. बुधवार की रात में 29 बसें भेजी गयी हैं, जो गुरुवार को काठमांडू पहुंचेगा. गुरुवार को 26 बसों में लगभग दस हजार फूड पैकेट्स तैयार कर काठमांडू भेजा जायेगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि नेपाल में फंसे लोगों को लाने व पीडि़त परिवार के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने के काम में बसों को लाया गया है. नेपाल में इंडियन एंबेसी के अलावा बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारी लोगों को वहां से भेजने में सहयोग कर रहे हैं. बुधवार को रक्सौल में परिवहन मंत्री रमई राम ने पीडि़त लोगों का हालचाल पूछा. कैंप में रह रहे लोगों को मिल रही सुविधा का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version