सुशील मोदी पर नहीं दिखता पीएम की अपील का असर : संजय सिंह
पटना. जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार, राज्य सरकार व सामाजिक संगठनों को मिल कर काम करने की अपील के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अपील का असर भाजपा नेता सुशील मोदी पर नहीं दिखता है. […]
पटना. जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार, राज्य सरकार व सामाजिक संगठनों को मिल कर काम करने की अपील के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अपील का असर भाजपा नेता सुशील मोदी पर नहीं दिखता है. वह इस आपदा की घड़ी में भी राजनीति के मूड में हैं. वो पूरी तरह से धृतराष्ट्र की तरह आंखों पर पट्टी बांधे रहते हैं. उन्हें बिहार सरकार का राहत कार्य दिखायी नहीं दे रहा है. बिहार सरकार ने आपदा की इस घड़ी में जो तत्परता दिखायी है और जिस गति से काम किया है, उसकी तारीफ दूसरे राज्य में भी कर रहे हैं.