नहीं खोजा जा रहा निगरानी वाद संख्या 23बी/7 की संचिका

संवाददातापटना : निगरानीवाद संख्या 23बी/7 में नगर आयुक्त न्यायालय से फैसला दिया गया है और अब मामला ट्रिब्यूनल कोर्ट में चल रहा है. इसका अपील संख्या 6/11 है. ट्रिब्यूनल द्वारा बार-बार मूल संचिका मांगी जा रही है, लेकिन ट्रिब्यूनल कोर्ट को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इसको लेकर निगरानी पदाधिकारी एसएचपी कुशवाहा ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

संवाददातापटना : निगरानीवाद संख्या 23बी/7 में नगर आयुक्त न्यायालय से फैसला दिया गया है और अब मामला ट्रिब्यूनल कोर्ट में चल रहा है. इसका अपील संख्या 6/11 है. ट्रिब्यूनल द्वारा बार-बार मूल संचिका मांगी जा रही है, लेकिन ट्रिब्यूनल कोर्ट को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इसको लेकर निगरानी पदाधिकारी एसएचपी कुशवाहा ने नगर आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि नूतन राजधानी अंचल(उत्तरी) के कार्यपालक अभियंता से विधि शाखा में कार्यरत मो इम्तियाजुद्दीन को प्राप्त हुई है. इस संचिका को लेकर मौखिक व लिखित आदेश देकर संचिका की मांग किया है, लेकिन मो इम्तियाजुद्दीन द्वारा संचिका उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस संबंध में तहकीकात करने पर बताया गया कि विधि शाखा में कार्यरत रौशन कुमार मिश्रा को हाथों हाथ दिया गया, ताकि विभागीय सचिव को संचिका दिखाया जा सके. हालांकि, संचिका गति फाइल पर श्री मिश्रा का हस्ताक्षर नहीं है. संचिका को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी मो इम्तियाजुद्दीन की है. इसको लेकर उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा किया है.

Next Article

Exit mobile version