वेतन नहीं देने की बात मैंने नहीं कही : असीम लाल चक्रवर्ती

पटना. पटना विश्वविद्यालय के बजट एवं लेखापदाधिकारी असीम लाल चक्रवर्ती ने कहा कि पीयू कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा राज्यपाल को दिये ज्ञापन में जो कहा गया कि मैंने उन्हें राजभवन से वेतन लेने को कहा है, यह बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. उनके द्वारा ऐसा कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और दुर्भावना से प्रेरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

पटना. पटना विश्वविद्यालय के बजट एवं लेखापदाधिकारी असीम लाल चक्रवर्ती ने कहा कि पीयू कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा राज्यपाल को दिये ज्ञापन में जो कहा गया कि मैंने उन्हें राजभवन से वेतन लेने को कहा है, यह बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. उनके द्वारा ऐसा कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और दुर्भावना से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हमसे कर्मचारियों की ऐसी कोई बात नहीं की है और कर्मचारियों ने राजभवन को भी गलत सूचना दी है. ऐसा पत्र कर्मचारियों ने कुलपति को भी फॉरवर्ड किया है. मैंने कुलपति को भी लिखित रूप से इसकी सूचना दे दी है कि कर्मचारियों ने जो भी ज्ञापन में लिखा है वह बिल्कुल झूठ है और मैं उसका पूरी तरह से खंडन करता हूं. वेतन देना नहीं देना यह निर्णय कुलपति को लेना है, न कि बजट अकाउंट ऑफिसर को.

Next Article

Exit mobile version