बहाल होंगे 4391 कृषि समन्वयक

पटना : सूबे में 4391 कृषि समन्वयकों की बहाली होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इसका विज्ञापन निकाल दिया है. इसमें संविदा पर कार्यरत कृषि समन्वयक भी आवेदन कर सकेंगे. उन्हें उम्रसीमा में छूट मिलेगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन पांच मई से चार जून तक आवेदन कर सकेंगे. स्टेट बैंक में चालान के जरिये पांच से 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:26 AM

पटना : सूबे में 4391 कृषि समन्वयकों की बहाली होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इसका विज्ञापन निकाल दिया है. इसमें संविदा पर कार्यरत कृषि समन्वयक भी आवेदन कर सकेंगे. उन्हें उम्रसीमा में छूट मिलेगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन पांच मई से चार जून तक आवेदन कर सकेंगे. स्टेट बैंक में चालान के जरिये पांच से 30 मई तक शुल्क जमा कर सकेंगे. सामान्य कोटि में 2205, एससी में 694, एसटी में 46, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 781, पिछड़ा वर्ग में 534 और पिछड़े वर्ग की महिला कोटि में 131 पदों पर बहाली होगी. उन्हें को 5200-20200 ग्रेड पे 2800 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version