नेपाल में फंसे बिहारियों को लाने के लिए बसें भेजें : मोदी
पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि नेपाल में फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने मात्र 43 बसें भेजी हैं, जिनमें चार लौट आयी हैं. पीड़ितों को नेपाल से लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 150 बसें भेजी हैं, किंतु बिहार सरकार ने वैसी पहल […]
पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि नेपाल में फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने मात्र 43 बसें भेजी हैं, जिनमें चार लौट आयी हैं. पीड़ितों को नेपाल से लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 150 बसें भेजी हैं, किंतु बिहार सरकार ने वैसी पहल नहीं की.
उन्होंने सरकार से कम-से-कम 100 बसें नेपाल भेजने की मांग की हैं. भूकंप पीड़ितों के लिए रक्सौल में लगाये गये राहत शिविरों का निरीक्षण कर लौटे मोदी ने कहा कि राहत सेवाओं की गुणवत्ता और गति में और तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से भी पीड़ितों के लिए टेंट लगाने, पानी की बोतलें देने और नूडल्स-कंबल मुहैया कराने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सहित अन्य राज्यों ने नेपाल में बड़ी संख्या में आइएएस और आइपीएस डिप्यूट किये हैं. बिहार सरकार को भी राहत कार्यो की मॉनीटरिंग के लिए आइएएस और आइपीएस अधिकारियों की टीम को नेपाल भेजना चाहिए. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार के अधिकारी एसएसबी और इंडियन ऑयल के राहत शिविरों को बंद कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं. आपदा की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार के साथ सामाजिक संगठनों को ताल-मेल से काम करना चाहिए.