उत्तर-पूर्व बिहार में आज भी हो सकती है आंधी-बारिश
पटना: मंगलवार को राजधानी सहित सूबे के विभिन्न हिस्सों में आयी आंधी-बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ हो गया. हालांकि गुरुवार को उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-बारिश की आशंका है. इसको लेकर गुरुवार को सुबह में अलर्ट जारी किया जायेगा. बुधवार को राजधानी में सुबह से आसमान साफ रहा और चिलचिलाती धूप भी निकली. हालांकि, […]
पटना: मंगलवार को राजधानी सहित सूबे के विभिन्न हिस्सों में आयी आंधी-बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ हो गया. हालांकि गुरुवार को उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-बारिश की आशंका है.
इसको लेकर गुरुवार को सुबह में अलर्ट जारी किया जायेगा. बुधवार को राजधानी में सुबह से आसमान साफ रहा और चिलचिलाती धूप भी निकली. हालांकि, दिन भर ठंडी हवा चलती रही. इससे चिलचिलाती धूप की तपिश कम महसूस हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि बुधवार से ठंडर स्टॉर्म का दबाव कम होना शुरू हो गया है. हालांकि, गुरुवार को सूबे के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना बनी हुई है. खासकर पूर्णिया, अररिया, किशनगंज आदि जिलों में ज्यादा संभावना है.