सावधान! आपके पैसों पर है अपराधियों की नजर

स्टेट बैंक से पैसा निकालते ही अपराधी हो जाते हैं सक्रिय संवाददाता, कटेयाक्या आप बैंक से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो सावधान रहिए. आपके पैसों पर अपराधियों की नजर है. यह बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है. पिछले चार माह में कटेया स्टेट बैंक से पैसा निकालने के बाद अपराधियों ने कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 4:04 PM

स्टेट बैंक से पैसा निकालते ही अपराधी हो जाते हैं सक्रिय संवाददाता, कटेयाक्या आप बैंक से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो सावधान रहिए. आपके पैसों पर अपराधियों की नजर है. यह बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है. पिछले चार माह में कटेया स्टेट बैंक से पैसा निकालने के बाद अपराधियों ने कई लोगों के रुपये लूट लिये हैं. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज हुई, लेकिन आज तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका. यहां अपराधी बैंक से लेकर रास्ते तक सक्रिय हैं. मंगलवार को अपराधियों ने पारस चौरसिया को रास्ते में धक्का देकर उनसे 90 हजार रुपये लूट लिये. केस स्टडी-1थाना क्षेत्र के रुदलपुर टोला भरपटिया निवासी पारस चौरसिया कटेया स्टेट बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने गोखुला पट्टी गांव के करीब उनकी साइकिल को बाइक से धक्का मार कर गिरा दिया और मारपीट कर रुपयेवाला झोला लेकर भाग गये. केस स्टडी – 2थाना क्षेत्र के बभनी निवासी पूर्व शिक्षक क्रांति शंकर दूबे बैंक से पैसा निकाल कर अपनी जेब में रख कर बैंक से निकल ही रहे थे कि कुछ लोगों ने अचानक आकर भीड़ लगा दी और उनके पैसे निकाल लिये. इस संबंध में उन्होंने कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी तथा बैंक के सीसीटीवी का फुटेज भी देखा गया, फिर भी अपराधी नहीं पकड़े जा सके. केस स्टडी 3थाना क्षेत्र के ईजरा गांव की एक महिला बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकली, तभी एक युवक अखबार में लपेटा हुआ एक बंडल लेकर आया और दो लाख रुपये बताते हुए महिला को देकर उसके 30 हजार रुपये ले लिये. बाद मंे देखने पर वह केवल कागज के टुकड़े निकले.

Next Article

Exit mobile version