दो से होने वाली मौलवी व फौकानिया की परीक्षा स्थगित
संवाददाता,पटनाराज्य मदरसा बोर्ड ने दो मई (शनिवार) से होने वाली फोकानिया ( मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) की परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड की मानें तो, सूबे के अधिकतर मदरसे सीमांचल में हैं. ऐसे में उन जिलों में भूकंप आने से मदरसों को नुकसान पहंुचा है. मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ खुर्शीद आलम ने बताया […]
संवाददाता,पटनाराज्य मदरसा बोर्ड ने दो मई (शनिवार) से होने वाली फोकानिया ( मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) की परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड की मानें तो, सूबे के अधिकतर मदरसे सीमांचल में हैं. ऐसे में उन जिलों में भूकंप आने से मदरसों को नुकसान पहंुचा है. मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ खुर्शीद आलम ने बताया कि स्थगित परीक्षा मई के अंत तक ली जायेगी ताकि छात्र -छात्राओं को नये सत्र में नामांकन के लिए रिजल्ट का अधिक इंतजार नहीं करना पड़े. परीक्षा की तिथि घोषित होते ही इसकी सूचना निकाली जायेगी. पूर्व में परीक्षा छह अप्रैल से होनी थी, जिसे दो मई किया गया. अब आपदा के कारण परीक्षा फिर स्थगित कर दी गयी है.