गैर जिम्मेदाराना बयान देने में मस्त है मोदी : रणवीर
त्रगैर जिम्मेदाराना बयान देने में मस्त है मोदी : रणवीर : जदयू कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भूकंप की त्रासदी से राज्य की जनता भले त्रस्त हो, परंतु पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस कठिन घड़ी में भी गैर जिम्मेदाराना बयान देने में मस्त है. उन्होंने कहा कि मोदी को […]
त्रगैर जिम्मेदाराना बयान देने में मस्त है मोदी : रणवीर : जदयू कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भूकंप की त्रासदी से राज्य की जनता भले त्रस्त हो, परंतु पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस कठिन घड़ी में भी गैर जिम्मेदाराना बयान देने में मस्त है. उन्होंने कहा कि मोदी को यह चिंता नहीं कि ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री कैसे आये और कैसे पीडि़तों तक यह सामग्री पहुंचे, उनकी चिंता तो सिर्फ राज्य सरकार की कमियां निकालनी है.