बरात में पूर्व डीएसपी के पुत्र को गोली मारी, गोरखपुर रेफर
भोरे (गोपालगंज). भोरे-बनियाटोली से कटैया थाना क्षेत्र के पानन गांव में एक बरात गयी थी ,जिसमें शामिल होने गये दूल्हे के भाई एवं रेलवे के पूर्व डीएसपी के पुत्र को कुछ लोगों ने गोली मार दी. इस घटना में डीएसपी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया […]
भोरे (गोपालगंज). भोरे-बनियाटोली से कटैया थाना क्षेत्र के पानन गांव में एक बरात गयी थी ,जिसमें शामिल होने गये दूल्हे के भाई एवं रेलवे के पूर्व डीएसपी के पुत्र को कुछ लोगों ने गोली मार दी. इस घटना में डीएसपी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. बताया जाता है कि भोरे निवासी लक्ष्मण मिश्र के यहां से उनके लड़के की बरात पानन गांव के महातम मिश्र के यहां गयी थी. द्वार पूजा के रस्म के समय रेलवे के पूर्व डीएसपी रामचंद्र मिश्र के पुत्र अशोक मिश्र उर्फ भोला मिश्र को कुछ लोगों ने गोली मार दी. गोली उनकी कमर में लगी है. घायल युवक को तत्काल भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.