पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार में भूकंप पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे राहत शिविरों के कामकाज को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से राहत शिविरों में हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारियां एकत्रित की. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का सुझाव दिया.
मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा भूकंप पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के लिहाज से अनेक जिलों में राहत शिविर चलाया जा रहा है जिसपर मुख्यमंत्री खुद नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री ने वीडियो क्रांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत शिविरों के कामकाज की समीक्षा की. राहत शिविरों में नेपाल से बड़ी संख्या में भूकंप पीड़ित पहुंच रहे है जिनके इलाज के साथ उनके लिए अन्य जरूरी व्यवस्थायें यहां की गई है. वीडियो क्रांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूकंप प्रभावित जिलों के जिला अधिकारियों से चर्चा के दौरान पीड़ितों को तुरंत राहत देने का निर्देश दिया.