दिखावा है किसानों के प्रति कांग्रेस व जनता परिवार का प्रेम: नंद किशोर
पटना. प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि किसानों के प्रति कांग्रेस और जनता परिवार का प्रेम महज दिखावा है. उनका किसान प्रेम हाथी के दांत हैं, जो दिखाने को अलग और खाने को अलग होते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज पंजाब और महाराष्ट्र में घूम-घूम कर किसानों का हाल जा […]
पटना. प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि किसानों के प्रति कांग्रेस और जनता परिवार का प्रेम महज दिखावा है. उनका किसान प्रेम हाथी के दांत हैं, जो दिखाने को अलग और खाने को अलग होते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज पंजाब और महाराष्ट्र में घूम-घूम कर किसानों का हाल जा रहे हैं और भाजपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं. सच तो यह है कि उन्हीं की पार्टी की सरकार 60 वर्षों तक केंद्र की सत्ता में रहने के बाद 120 साल पुरानी किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण कानून पर अमल करती रही. कांग्रेस और उसके सहयोगी जनता परिवार को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकारों ने अपने शासनकाल में किसानों से अधिगृहित जमीन के बदले क्या बाजार भाव का चार गुणा मुआवजा दिया था? जो जमीन सरकार ने किसानों से ली थी, उसके बदले किसान को नौकरी दी थी क्या?