दिशा कंस्ट्रक्शन के नये प्रोजेक्ट का भूमि पूजन,विज्ञापन
फोटो संवाददाता,पटना दिशा कंस्ट्रक्शन ने अपने नये प्रोजेक्ट राम निकेतन का भूमि पूजन सहदेव पथ,पटेल नगर में किया. भूमि पूजन का शुभारंभ कंपनी की निदेशक कविता झा ने किया. कंपनी के संतोष झा ने बताया कि प्रोजेक्ट में 29 फ्लैट बनेंगे. ये टू बीएचके और थ्री बीएचके के हैं. प्रोजेक्ट को भूकंपरोधी बनाया जा रहा […]
फोटो संवाददाता,पटना दिशा कंस्ट्रक्शन ने अपने नये प्रोजेक्ट राम निकेतन का भूमि पूजन सहदेव पथ,पटेल नगर में किया. भूमि पूजन का शुभारंभ कंपनी की निदेशक कविता झा ने किया. कंपनी के संतोष झा ने बताया कि प्रोजेक्ट में 29 फ्लैट बनेंगे. ये टू बीएचके और थ्री बीएचके के हैं. प्रोजेक्ट को भूकंपरोधी बनाया जा रहा है. इसमें कम्युनिटी हॉल,बच्चों के खेलने के लिए बैडमिंटन हॉल एवं अन्य सुविधाएं भी हैं. कंपनी जल्द ही और नये प्रोजेक्ट लांच करेगी. कंपनी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट पीएम सिटी है, जो बिहटा-पटना रोड, वाटरपार्क के बगल में है. इसे टाउनशिप के तर्ज पर बनाया जा रहा है.