रत्नप्रिया ज्वेलर्स में नया कलेक्शन,विज्ञापन
संवाददाता,पटना लग्न पर मीठापुर स्थित रत्नप्रिया ज्वेलर्स ने नया कलेक्शन आया है. संचालक अरुण ने बताया कि शोरूम में 100 प्रतिशत शुद्ध 916 हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी एवं आइजीआइ सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी की गारंटी दी जाती है. सोने की शुद्धता के जांच के लिए कैरेटमीटर मशीन भी उपलब्ध है. आजकल बाजार में नकली हॉलमार्क एवं कम […]
संवाददाता,पटना लग्न पर मीठापुर स्थित रत्नप्रिया ज्वेलर्स ने नया कलेक्शन आया है. संचालक अरुण ने बताया कि शोरूम में 100 प्रतिशत शुद्ध 916 हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी एवं आइजीआइ सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी की गारंटी दी जाती है. सोने की शुद्धता के जांच के लिए कैरेटमीटर मशीन भी उपलब्ध है. आजकल बाजार में नकली हॉलमार्क एवं कम कैरेट के ज्वेलरी बिक रहे हैं. 38 वर्ष से यह शोरूम है. ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेगी.