मोकामा : घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान पंचायत में नाव पलटने से मां–बेटे की मौत हो गयी. शवों को स्थानीय गोताखोरों ने निकाला. त्रिमुहान के मुहाने नदी में जिस वक्त नाव पलटी उस वक्त उस पर बीस लोग सवार थे.
मृतक मां–बेटे भागलपुर जिला के थाटबाट गांव के रहनेवाले थे. गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे नाव हवा के तेज झोंके के कारण पलट गयी. नाव पर सवार लोग नदी में डूबने लगे. हादसे के वक्त त्रिमुहान और मोहनपुर गांवों के ग्रामीण राहत–बचाव कार्य में जुट गये. मोहनपुर में घटना के वक्त मौजूद रहे प्रदेश जदयू सचिव दिलीप पटेल और घोसवरी प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रद्युग्न महतो भी ग्रामीणों के साथ तीन–चार नावें लेकर नदी में उतर गये.
पंद्रह लोगों को तत्काल सकुशल निकाला गया. दो महिलाओं की हालत गंभीर देख मोकामा के विधायक अनंत सिंह को सूचना दी गयी . इसके बाद विधायक ने दो एंबुलेंस भिजवाये. घायलों को घोसवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. दो के लापता रहने की सूचना पर चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान उनके शव बरामद किये गये.
मृतकों में बेबी देवी (30 वर्ष) और ओम कुमार (05 वर्ष) शामिल हैं. घायल महिलाओं में लालपरी देवी (मोहनपुर) और सोनी देवी (त्रिमुहान) शामिल हैं. मोहनपुर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि छोटी नाव पर सवार होकर लोग त्रिमुहान से मोहनपुर की तरफ आ रहे थे. हादसे में बेबी देवी की बेटी शालू किसी तरह बच गयी.
घटनास्थल पर सीओ और थानाध्यक्ष कैंप किये रहे. घोसवरी के त्रिमुहान में नाव पलटने की यह पहली घटना है. स्थानीय लोगों ने यदि तत्काल पहल नहीं की होती तो कई जानें जा सकती थीं.
लीड बॉक्स
– तत्परता ने टाला बड़ा हादसा
– पांच मिनटों में ग्रामीणों ने उतार दी चार नावें
– पांच घंटे तक तलाश में जुटे रहे नाविक
– बेटे को बचाने में मां की मौत
मोकामा : घोसवरी प्रखंड के मुहाने नदी में छोटी नाव (डेंगी) पर क्षमता से अधिक लोगों की सवारी ने बड़े हादसे का प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया था, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता ने बड़े हादसे को टाल दिया. मुहाने नदी के एक तरफ त्रिमुहान गांव है और दूसरी तरफ मोहनपुर. नाव के पलटते ही ग्रामीण नावें लेकर दौड़ पड़े.
घटना के पांच मिनट के अंदर चार नावें लेकर लोग बचाव कार्य में जुट गये और कई जानें बचायीं. लोगों ने बताया कि 10 वर्षो में पहली बार इतना पानी आया है. नाव लेकर नदी में उतरनेवाले किशोरी महतो ने बताया कि थोड़ा भी समय बरबाद होता तो कई जानें जातीं. बेबी देवी अपनी मौसी के यहां आयी थी तथा वापस जाने के लिए नदी पार करते अपने बेटे को बचाने में हादसे का शिकार हो गयी.
नाव पलटने के बाद जदयू नेता दिलीप पटेल, प्रद्युग्न कुमार, विपिन कुमार, प्रखंड प्रमुख कुमारी कंचन, मुखिया मिट्ठ यादव, सिंटू यादव, मुखिया धर्मराज प्रसाद आदि घटनास्थल पर जमे रहे तथा अधिकारियों से मुआवजा की मांग की.