सिटी राइड बस ने दारोगा को किया घायल
बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट के समीप की घटना संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट पर तीव्र गति से आ रही सिटी राइड बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक सवार दारोगा वीपी सिंह (पत्रकार नगर थाने में पदस्थापित) सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. […]
बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट के समीप की घटना संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट पर तीव्र गति से आ रही सिटी राइड बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक सवार दारोगा वीपी सिंह (पत्रकार नगर थाने में पदस्थापित) सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में वे बुरी तरह घायल हो गये और किसी तरह से उन्हें गांधी मैदान के तारा नर्सिंग होम में लाया गया. वहां पता चला कि उनके हाथ की हड्डी टूट गयी है. हालांकि इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर है. बताया जाता है कि वे बोरिंग रोड से अपनी बाइक से पत्रकार नगर थाने के लिए निकले. बांस घाट पर पीछे से आ रही सिटी राइड बस ने उसे टक्कर मार दी. चालक अपनी बस को लेकर निकल भागने में सफल रहा. इधर सिटी राइड बस की तलाश के लिए बांस घाट व राजापुर-मैनपुरा आदि जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है.