गांजा बरामद, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म पर छापेमारी के दौरान बुधवार की रात 35 किलो गांजा के साथ दो महिला तस्कर व रिसीवर को जीआरपी ने पकड़ लिया. गिरफ्तार महिलाओं में कुसुम व उर्मिला शामिल है. ये दोनों बोकाजन, डिपू, असम की रहनेवाली है. जबकि रिसीवर का नाम मनोहर प्रसाद बताया जाता है. यह छपरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 2:39 AM

पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म पर छापेमारी के दौरान बुधवार की रात 35 किलो गांजा के साथ दो महिला तस्कर रिसीवर को जीआरपी ने पकड़ लिया. गिरफ्तार महिलाओं में कुसुम उर्मिला शामिल है. ये दोनों बोकाजन, डिपू, असम की रहनेवाली है. जबकि रिसीवर का नाम मनोहर प्रसाद बताया जाता है.

यह छपरा के रसूलपुर का रहनेवाला है. बताया जाता है कि दोनों महिलाएं कुसुम उर्मिला दो बैग में 35 किलो गांजा लेकर गोहाटीपटना एक्सप्रेस से कल रात ही पटना जंकशन पर पहुंची थी. उसे मनोहर प्रसाद को गांजा देकर वापस लौट जाना था. जैसे ही मनोहर प्रसाद ने गांजा का बैग लेकर निकलने का प्रयास किया, उसी समय जीआरपी थानाध्यक्ष रामपुकार सिंह के नेतृत्व में टीम ने तीनों को पकड़ लिया.

पकड़े जाने के बाद मनोहर प्रसाद ने बताया कि वह गांजा को रिसीव कर उसे बलिया ले जाता और वहां एक व्यक्ति को सौंप दिया जाता. इसके एवज में उसे दो हजार रुपये मिलता.

मनोहर के भाई ने भिजवायी थी : असम में रहनेवाले मनोहर के भाई देवनाथ प्रसाद ने दोनों महिलाओं को दोदो हजार देने का लालच देकर पटना के लिए भेजा था. यह काफी दिनों से पटना में मणिपुरी गांजा की सप्लाइ करता रहा है और देवनाथ उसे रिसीव करके बलिया पहुंचाता रहा है.

अचानक रात में पटना जंकशन पर हुए अलर्ट में मिली सफलता : बुधवार की रात एक बजे पटना जंकशन पर कुछ नक्सलियों के एकत्रित होने की जानकारी मिली थी.

इस जानकारी के बाद पटना जंकशन पर एलर्ट कर दिया गया था. जिसके बाद जीआरपी आरपीएफ की टीम ने स्टेशन परिसर की गहन चेकिंग शुरू कर दी थी. इसी दौरान जीआरपी को सफलता मिल गयी. रेल डीएसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version