करोड़पति ठग गिरफ्तार
निवेश के नाम पर हजारों लोगों को लगा चुका है चूना पटना : इजी गेन मार्के टिंग प्राइवेट लिमिटेड एंड इजी फाइनेंसियल सर्विसेज में निवेश के माध्यम से हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले कंपनी के चेयरमेन विजेन्दू प्रकाश (बिचला तेलपा, छपरा) को पुलिस की विशेष टीम ने श्रीकृष्णापुरी इलाके से पकड़ लिया. […]
निवेश के नाम पर हजारों लोगों को लगा चुका है चूना
पटना : इजी गेन मार्के टिंग प्राइवेट लिमिटेड एंड इजी फाइनेंसियल सर्विसेज में निवेश के माध्यम से हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले कंपनी के चेयरमेन विजेन्दू प्रकाश (बिचला तेलपा, छपरा) को पुलिस की विशेष टीम ने श्रीकृष्णापुरी इलाके से पकड़ लिया.
विजेन्दू पटना के पटेल नगर में श्री अपार्टमेंट के 105 नंबर फ्लैट में रहता है. गुरुवार को श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय आया हुआ था. पुलिस को इसकी भनक लग गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. कार्यालय से दो करोड़ बावन लाख रुपये के बांड पेपर सह प्राप्तिनामा, एक हजार पास बुक, दो प्रेस आइकार्ड, दो डीमेट किट, दो कंप्यूटर एवं अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विजेन्दू प्रकाश निजी कंपनी के माध्यम से आम लोगों को बेवकूफ बना पैसा जमा करवा रहा था. इसके खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाना व छपरा के भगवानपुर, भेल्दी व टाउन थाने में मामले दर्ज हैं.
कई राज्यों में की जालसाजी
विजेन्दू ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तरप्रदेश व बिहार के वैशाली, छपरा,आरा,औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर,गोपालगंज,पटना व मोतिहारी में अपना ब्रांच कार्यालय खोल रखा था. निवेशकों को राशि दो वर्ष में दो से पांच गुना तक करने का प्रलोभन देता था. साथ ही निवेश की अवधि पूरा होने पर टीवी व फ्रिज भी देने का वादा करता था.
कंपनी में निवेश करने के लिए काफी संख्या में एजेंट को भी बहाल कर रखा था. विजेन्दू प्रकाश लोगों की राशि को शेयर मार्केट में लगाता था. स्वयं भारत ज्योति रत्न (दिल्ली) एवं इंदिरा गांधी शिरोमणि पुरस्कार (दिल्ली) प्राप्त कर चुका है. कंपनी को नेशनल एवार्डेड कंपनी के रूप में प्रचारित कर लोगों पर अपना विश्वास कायम करता था.
लोगों पर अपना प्रभाव जमाने के लिए महंगी गाड़ियों में सवारी और बॉडीगार्ड लेकर चलता था. वह कभी भी आम लोगों के सामने नहीं आता था. ब्रांच मैनेजर ही पूरे मामले को डील करता था. कार्यालय के उद्घाटन,भूमि पूजन व आकर्षक पुरस्कार की घोषणा आदि कार्य प्रतिष्ठित व सम्मानित व्यक्तियों से कराता था, ताकि लोगों का विश्वास बना रहे. साथ ही मिनरल वाटर,पाउडर,चायपत्ती व माचिस आदि उत्पाद को भी बाजार में उतार चुका था.