भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए भाजपा ने किया भिक्षाटन
संवाददाता, पटना भूकंप और तूफान पीडि़त परिवारों की मदद के लिए गुरुवार को भाजपा विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में पटना के दलदली रोड और बाकरगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन किया. इस अभियान के दौरान लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आठ क्विंटल चूड़ा, चना, सत्तू, विस्कुट, नमक, चीनी, माचिस, मोमबत्ती और नकद पैसे भी […]
संवाददाता, पटना भूकंप और तूफान पीडि़त परिवारों की मदद के लिए गुरुवार को भाजपा विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में पटना के दलदली रोड और बाकरगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन किया. इस अभियान के दौरान लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आठ क्विंटल चूड़ा, चना, सत्तू, विस्कुट, नमक, चीनी, माचिस, मोमबत्ती और नकद पैसे भी भी दिये. भिक्षाटन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की नुक्कड़ सभाएं भी हुई. नुकक्ड़ सभाओं में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आपदा पीडि़तों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. भिक्षाटन अभियान में महा नगर भाजपा अध्यक्ष सीताराम पांडेय, बीके सुधांशु, सुबोध पासवान, गणेश कुमार, उमेश सिन्हा, राजेश वर्मा मंटू और मुकेश कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.