शादी से लड़के वाले नाराज, महिला सेल ने की काउंसेलिंग
संवाददाता, पटना घर से फरार चल रहे प्रेमी जोड़े कोर्ट मैरिज के बाद गुरुवार को गर्दनीबाग थाने के महिला सेल पहुंचे. जानकारी घरवालों को हुई, तो लड़के वाले बिफर गये जबकि लड़की वाले राजी थे. इस पर थाने में दोनों पक्ष में तनावपूर्ण माहौल बन गया. दोनों पक्षों मंे बहस भी हुआ. इसके बाद मामले […]
संवाददाता, पटना घर से फरार चल रहे प्रेमी जोड़े कोर्ट मैरिज के बाद गुरुवार को गर्दनीबाग थाने के महिला सेल पहुंचे. जानकारी घरवालों को हुई, तो लड़के वाले बिफर गये जबकि लड़की वाले राजी थे. इस पर थाने में दोनों पक्ष में तनावपूर्ण माहौल बन गया. दोनों पक्षों मंे बहस भी हुआ. इसके बाद मामले को महिला सेल ने अटेंड किया. महिला सेल प्रभारी रश्मि ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया गया. कानूनी प्रक्रिया के तहत काउंसेलिंग करायी गयी है. देर रात दोनों पक्ष शादी पर सहमत हो चुके थे, लेकिन अभी लड़के और लड़की को थाने में ही रखा गया था.