मरीजों की मौत होते ही भाग निकले स्वास्थ्यकर्मी
गोपालगंज . डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आधी रात से ही भाग खड़े हुए. एक मई की सुबह से ही सदर अस्पताल में कामकाज ठप है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तथा महिला वार्ड में भी इलाज नहीं हुआ. प्रसव से कराहती महिलाओं को वापस लौटना पड़ा. सदर अस्पताल से लगभग 460 से अधिक मरीजों को वापस लौटना […]
गोपालगंज . डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आधी रात से ही भाग खड़े हुए. एक मई की सुबह से ही सदर अस्पताल में कामकाज ठप है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तथा महिला वार्ड में भी इलाज नहीं हुआ. प्रसव से कराहती महिलाओं को वापस लौटना पड़ा. सदर अस्पताल से लगभग 460 से अधिक मरीजों को वापस लौटना पड़ा. कई महिलाएं निजी अस्पतालों मे भरती हुईं, तो कई महिलाओं को यूपी के कुशीनगर और गोरखपुर का सहारा लेना पड़ा. डॉक्टर हमलावरों की गिरफ्तारी तथा अस्पताल मंे सुरक्षा की मांग को लेकर अड़े हैं.