मजदूरों व किसानों की अनदेखी कर रही सरकार: लोजपा
संवाददाता,पटनामजदूर दिवस के अवसर पर लोजपा कार्यालय में मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों व किसानों की अनदेखी कर रही है. राज्य में नीतिगत मजदूरी के लिए कार्य योजना नहीं होने से यहां के नौजवान […]
संवाददाता,पटनामजदूर दिवस के अवसर पर लोजपा कार्यालय में मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों व किसानों की अनदेखी कर रही है. राज्य में नीतिगत मजदूरी के लिए कार्य योजना नहीं होने से यहां के नौजवान मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं. गरीबों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पैकेज भेजने के बावजूद राज्य सरकार के अधिकारी उसे लागू नहीं करते हैं. मजदूरों को प्रतिदिन काम नहीं मिल रहा है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज्य में किसानों से लेकर नौजवान की स्थिति गंभीर है. किसान अपने धान व गेहूं बेचना चाह रहे हैं, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहा है. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी, डॉ सत्यानंद शर्मा, उषा शर्मा, अशरफ अंसारी, उपेंद्र यादव, विष्णु पासवान, विजय सिंह, रंजीत पासवान सहित पार्टी नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक व संचालन रितेश कुमार सिंह ने की.