श्री चैतन्या करायेगा 20 मेधावी छात्रों की फ्री तैयारी

पटना. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री चैतन्या बिहार सेंटर के छात्रों का जेइइ मेन में बेहतर परिणाम रहा. यहां के 70 छात्रों में से 28 का चयन जेइइ एडवांस में हुआ है. इसमें कुछ छात्रों ने बेहतर मार्क्स के साथ सफलता हासिल की है. इसमें सुदीप कुमार (244), अविनाश कुमार (205), आजाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:05 PM

पटना. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री चैतन्या बिहार सेंटर के छात्रों का जेइइ मेन में बेहतर परिणाम रहा. यहां के 70 छात्रों में से 28 का चयन जेइइ एडवांस में हुआ है. इसमें कुछ छात्रों ने बेहतर मार्क्स के साथ सफलता हासिल की है. इसमें सुदीप कुमार (244), अविनाश कुमार (205), आजाद कुमार, स्मृति, गौरव, आदित्य कुमार, अपूर्वा, बिट्टू कमार के नाम शामिल हैं. इन छात्रों का कहना है कि संस्थान में जेइइ के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्रों को दोहरा फायदा होता है. संस्था के सेंटर हेड दीपक कुमार का कहना है कि आइआइटी जेइइ मेन का परिणाम पिछले की अपेक्षा इस वर्ष बेहतर हुआ है और पटना चैतन्या में पूरे बिहार से 20 मेधावी छात्रों को दो वर्ष फ्री तैयारी करायी जायेगी. इस बैच की शुरुआत 27 मई से होगी. इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क कर सकते हैं. संस्था का पता है-श्री चैतन्या एकेडमी, इस्ट बोरिंग कैनाल रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर (अपोजिट प्रांजल अपार्टमेंट)

Next Article

Exit mobile version