बीआइए ने सीएम राहत कोष में दिये 11 लाख
पटना. पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार में आयी भूकंप आपदा से पीडि़त लोगों की सहायता को लेकर बीआइए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये दिये हैं. सदस्यों के सहयोग से एकत्रित की गयी यह राशि बीआइए के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर सौंपी. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष […]
पटना. पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार में आयी भूकंप आपदा से पीडि़त लोगों की सहायता को लेकर बीआइए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये दिये हैं. सदस्यों के सहयोग से एकत्रित की गयी यह राशि बीआइए के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर सौंपी. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष निशिथ जायसवाल, संजय गोयनका, महासचिव सुबोध कुमार, पूर्व अध्यक्ष केपी झुनझुनवाला, शैलेंद्र पी सिन्हा, केपीएस केशरी, जीपी सिंह, रामलाल खेतान आदि शामिल थे. अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि भूकंप त्रासदी में जान गंवा चुके लोगों के प्रति संगठन गहरी संवेदना व्यक्त करता है.