ाइएमएम के प्रतिनिधि आज जायेंगे गया

– आइएमए के अध्यक्ष सहित एसोसिएशन के डा. आज जायेंगे गया जिला- किडनैप डा. पंकज गुप्ता को लेकर बनायेंगे आगे की रणनीति पटना गया केडॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी के अपहरण पर शनिवार को यहां आइएमए की बैठक हुई, जिसमें गया के डॉक्टरों के साथ विचार-विमर्श कर रणनीति तय करने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:05 PM

– आइएमए के अध्यक्ष सहित एसोसिएशन के डा. आज जायेंगे गया जिला- किडनैप डा. पंकज गुप्ता को लेकर बनायेंगे आगे की रणनीति पटना गया केडॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी के अपहरण पर शनिवार को यहां आइएमए की बैठक हुई, जिसमें गया के डॉक्टरों के साथ विचार-विमर्श कर रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि दो दिन बाद भी पुलिस व प्रशासन उनका पता तक नहीं लगा पाया है. इसको लेकर पूरे राज्य के डॉक्टरों में रोष है. उन्होंने बताया कि रविवार को एसोसिएशन की ओर से डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ शिवशंकर चौधरी, डॉ संजीव रंजन कुमार सिंह गया जायेंगे और वहां संगठन की स्थानीय इकाई के डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे. डॉ सिंह ने बताया कि लोकल डॉक्टरों के निर्णय के बाद यह तय होगा कि आगे की रणनीति क्या होगी. अगर वहां के डॉ हड़ताल या फिर काम ठप करने की बात करेंगे, तो आइएमएम उनके साथ रहेगा. बैठक के दौरान डॉ सच्चिदानंद कुमार, डॉ अरुण कुमार ठाकुर, डॉ बसंत सिंह व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version