मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि है, उपद्रव, उत्पात व उन्माद : लालू
संवाददाता, पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार माध्यमों की कृपा से कितने दिन दिखावा करेंगे. सच तो यह है कि मोदी सरकार की विफलताओं की गंूज बड़ी तेजी से सुनायी दे रही है. उपद्रव, उत्पात व उन्माद ही मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि है. वक्त रहते उनको हर नागरिक के […]
संवाददाता, पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार माध्यमों की कृपा से कितने दिन दिखावा करेंगे. सच तो यह है कि मोदी सरकार की विफलताओं की गंूज बड़ी तेजी से सुनायी दे रही है. उपद्रव, उत्पात व उन्माद ही मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि है. वक्त रहते उनको हर नागरिक के खाते में 15 लाख काला धन देने जैसे वायदों को पूरा करना है, नहीं तो जनता सुधार करने के लिए तैयार हो गयी है. राजद प्रमुख ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपतियों की अंधभक्ति में लीन है. वह देश के गरीब व किसान को लूट रही है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों में कटौती कर किसान-मजदूरों को लाचार बनाया जा रहा है. पहले रेल किराया में बेतहाशा वृद्धि की गयी, प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाया गया, डीजल एवं पेट्रोल के रेट मनमरजी से बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री जो बोलते हैं वह सिर्फ जुबानी खर्च होता है. जमीन पर कुछ दिखता नहीं. दिखावे के लिए आंबेडकर जयंती मनाते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार में एक भी सचिव स्तर का अधिकारी अनुसूचित जाति/ जनजाति से नहीं है.