मुख्यालय ने खर्च का मांगा ब्योरा
पटना. परिवहन विभाग ने नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों को बस से लाने में हुए खर्च का ब्योरा मांगा है. विभाग द्वारा सभी डीएम व डीटीओ को पत्र भेज कर उसकी जानकारी मांगी गयी है. नेपाल से प्रभावित लोगों को लाने के लिए बड़ी संख्या में बस को लगाया गया है. इसमें बिहार राज्य […]
पटना. परिवहन विभाग ने नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों को बस से लाने में हुए खर्च का ब्योरा मांगा है. विभाग द्वारा सभी डीएम व डीटीओ को पत्र भेज कर उसकी जानकारी मांगी गयी है. नेपाल से प्रभावित लोगों को लाने के लिए बड़ी संख्या में बस को लगाया गया है. इसमें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, पर्यटन निगम के अलावा प्राइवेट ट्रांसपोर्टर ने सहयोग किया है. लोगों को लाने में हुए खर्चे का ब्योरा देने के लिए कहा गया है ताकि परिवहन विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग को जानकारी उपलब्ध करा सके. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा खर्च की राशि उपलब्ध करायेगा. इस संबंध में आपदा प्रबंधन ने परिवहन विभाग व पर्यटन निगम को पत्र भेज कर लोगों को लाने के लिए बस उपलब्ध कराने के लिए लिखा था. पत्र में कहा गया था कि बस से लाने में हुए खर्चे का ब्योरा आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराया जाये. खर्च की जानकारी मिलने के बाद विभाग राशि उपलब्ध करायेगा. इस बाबत परिवहन विभाग ने सभी डीएम व डीटीओ से खर्च का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है.