profilePicture

लाला लाजपत राय भवन के निर्माण में फर्जीवाड़ा, विज्ञापन

– भवन निर्माण जांच कमेटी ने लगाया एक करोड़ रुपये गबन का आरोपसंवाददाता, पटनापंजाबी बिरादरी भवन निर्माण जांच कमेटी ने छज्जुबाग में बनाये जा रहे लाला लाजपत राय भवन के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. 75 फीसदी भवन निर्माण के बाद जब कमेटी ने अकाउंट की जांच की तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:05 PM

– भवन निर्माण जांच कमेटी ने लगाया एक करोड़ रुपये गबन का आरोपसंवाददाता, पटनापंजाबी बिरादरी भवन निर्माण जांच कमेटी ने छज्जुबाग में बनाये जा रहे लाला लाजपत राय भवन के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. 75 फीसदी भवन निर्माण के बाद जब कमेटी ने अकाउंट की जांच की तो इसका खुलासा हुआ. अब इस मसले को लेकर पंजाबी बिरादरी जल्द ही विशेष आम सभा की बैठक बुलायेगी, ताकि उसमें अध्यक्ष व महासचिव से पूरी जानकारी ली जा सके. इससे पहले 26 अप्रैल को मासिक बैठक में भी इसको लेकर काफी विवाद हुआ. जांच कमेटी के अध्यक्ष एसएल कपूर ने बताया कि अकाउंट की जांच को लेकर उनके, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, पूर्व महासचिव अरुण गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय सलूजा व वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार की संयुक्त टीम बनी थी. मगर मामला पकड़े जाने पर अब जांच कमेटी को खाता-बही नहीं दिखाया जा रहा. भवन की अनुमानित लागत ढाई से तीन करोड़ थी, मगर चार करोड़ खर्च के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. अगर विशेष बैठक में अध्यक्ष-महासचिव आरोपों का जवाब नहीं देंगे तो बिरादरी से बाहर करते हुए उनके खिलाफ गबन के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version