पांच व सात मई को होने वाली नियोजन प्रक्रिया को नहीं करेंगे बाधित
संवाददाता, पटनाबिहार राज्य टीइटी -एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से मजदूर दिवस मनाया गया. संघ के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पांच और सात मई को नियोजन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की समस्या न हो. इसके लिए कोर कमेटी के सदस्यों ने सभी हड़ताली शिक्षकों से शांतिपूर्ण बहाली कराने का […]
संवाददाता, पटनाबिहार राज्य टीइटी -एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से मजदूर दिवस मनाया गया. संघ के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पांच और सात मई को नियोजन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की समस्या न हो. इसके लिए कोर कमेटी के सदस्यों ने सभी हड़ताली शिक्षकों से शांतिपूर्ण बहाली कराने का अपील किया है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया को बाधित न करने का अनुरोध किया. वेतनमान तक काम नहीं करने का एलान टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की ओर से मजदूर दिवस के अवसर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया.इसमें 21 सदस्यीय जिला कमेटी का चयन किया गया. जिला ध्यक्ष के रूप में जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद तबरेज आलम, महासचिव मनोज कुमार चौरसिया , सचिव अमित कुमार व कोषाध्यक्ष के रूप में मितेन्दु का चयन किया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि वरीयता या चरणबद्धता के आधार पर टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतनमान से राकेने की किसी भी साजिश को संघ बरदाश्त नहीं करेगी. साथ ही कहा कि वेतनमान की घोषणा होने तक शिक्षकों को आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया.