तैलिक महारैली में शामिल होने आये दो बुजुर्ग लापता
पटना. बिहार तैलिक साहु महासभा की तरफ से आयोजित तेली अधिकारी रैली मंे 29 अप्रैल को शामिल होने आये दो बुजुर्ग लापता हैं. वह अब तक घर नहीं पहुंचे हैं. उनके परिजनों ने गांधी मैदान थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है. इसमें सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के रहनेवाले रूप लाल (58) व मुजफ्फरपुर जिले के […]
पटना. बिहार तैलिक साहु महासभा की तरफ से आयोजित तेली अधिकारी रैली मंे 29 अप्रैल को शामिल होने आये दो बुजुर्ग लापता हैं. वह अब तक घर नहीं पहुंचे हैं. उनके परिजनों ने गांधी मैदान थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है. इसमें सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के रहनेवाले रूप लाल (58) व मुजफ्फरपुर जिले के छेगन नेऊरा के रहनेवाले महेश्वर साह (58) के नाम शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.