profilePicture

मजदूर दिवस की सार्थकर्ता तभी जब मिले अधिकार: सुनील सिंह

फोटो सरोज देंगे – मजदूर दिवस पर रेल कर्मचारियों ने किया कार्यक्रम आयोजित- सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मी ने दिये शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि संवाददाता, पटनामजदूर दिवस की सार्थकता तभी है जब रेलवे कर्मचारियों का संरक्षण हो और उनके अधिकारियों की रक्षा हो. दिन रात कर रेलवे को प्रगति पर खड़ा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:05 PM

फोटो सरोज देंगे – मजदूर दिवस पर रेल कर्मचारियों ने किया कार्यक्रम आयोजित- सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मी ने दिये शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि संवाददाता, पटनामजदूर दिवस की सार्थकता तभी है जब रेलवे कर्मचारियों का संरक्षण हो और उनके अधिकारियों की रक्षा हो. दिन रात कर रेलवे को प्रगति पर खड़ा कर रहे रेलवे कर्मचारियों को अगर हक नहीं मिलेगा तो बड़े स्तर पर आंदोलन भी किया जायेगा. यह कहना है इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह का. मई दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुनील सिंह ने बताया कि काम के दौरान शहीद हुए रेल कर्मियों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. वहीं सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से यूनियन मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ रही है, नतीजा आज भी सरकार वादा खिलाफी की है. यही वजह है कि सभी रेल कर्मी भारत सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मी जुटे थे और एकता का मिसाल दिये. इस मौके पर एसएनपी श्रीवास्तव, एके शर्मा, एसडी मिश्रा, एमएन वाजपेयी आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version