अपराध नियंत्रण पर सरकार विफल: माले,सं
संवाददाता,पटना जहानाबाद में रतनी के जिला पार्षद व माले नेता उपाध्याय यादव पर शनिवार को जानलेवा हमले पर माले के राज्य सचिव कुणाल ने चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के मोरचे पर नीतीश सरकार विफल रही है. राज्य सरकार ने सामंती अपराधियों के सामने घुटने टेक दिया है. उन्होंने कहा है कि […]
संवाददाता,पटना जहानाबाद में रतनी के जिला पार्षद व माले नेता उपाध्याय यादव पर शनिवार को जानलेवा हमले पर माले के राज्य सचिव कुणाल ने चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के मोरचे पर नीतीश सरकार विफल रही है. राज्य सरकार ने सामंती अपराधियों के सामने घुटने टेक दिया है. उन्होंने कहा है कि आंदोलनकारियों पर हमले लगातार बढ़ते गये, लेकिन सरकार अपराधियों को बरी कराने में लगी रही. 2011 में रोहतास के माले जिला सचिव भैया राम यादव की हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ने अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया,तो माले राज्यव्यापी आंदोलन करेगा.