पंडारक की खबर सं / पेज 6
खलिहान में लगी आग, 500 गेहूं के बोझा राख पंडारक . थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में रविवार की दोपहर गेहूं थ्रेसिंग के दौरान खलिहान में आग लगने से लगभग 500 गेहूं का बोझा राख हो गया. जानकारी के अनुसार बालमत यादव (भूतपूर्व सैनिक) दोपहर को अपने खलिहान में गेहूं का थ्रेसिंग कर रहा था. […]
खलिहान में लगी आग, 500 गेहूं के बोझा राख पंडारक . थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में रविवार की दोपहर गेहूं थ्रेसिंग के दौरान खलिहान में आग लगने से लगभग 500 गेहूं का बोझा राख हो गया. जानकारी के अनुसार बालमत यादव (भूतपूर्व सैनिक) दोपहर को अपने खलिहान में गेहूं का थ्रेसिंग कर रहा था. इसी दौरान मशीन से निकली चिनगारी ने खलिहान में रखे गेहूं के बोझों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बाद में आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह ने पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है. इस आगजनी से 50-60 हजार रुपये मूल्य के अनाज व भूसा के नुकसान हुआ है. बच्ची लापता / फोटोपंडारक . थाना क्षेत्र के पंडारक गांव निवासी चमरू मालाकार की10 वर्षीया पुत्री अनिता कुमारी 22 अप्रैल को अपने घर से गायब हो गयी है. पिता ने अपनी पुत्री की गुमशुदा होने की सूचना थाने में दी है. उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री विक्षिप्त है.