जदयू ने मंजर आलम, राजकिशोर सिंह भाजपा के प्रत्याशी
पटना: बिहार विधान परिषद के तीन सीटों के लिए आगामी नौ मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू ने मंजर आलम और राजकिशोर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जदयू के कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आगामी नौ मई […]
पटना: बिहार विधान परिषद के तीन सीटों के लिए आगामी नौ मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू ने मंजर आलम और राजकिशोर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जदयू के कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आगामी नौ मई को बिहार विधान परिषद के होने वाले उपचुनाव के लिए मंजर आलम और राजकिशोर सिंह को जदयू का उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि उनकी पार्टी ने विवेक ठाकुर को इस उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
उल्लेखनीय है कि जदयू के रामाश्रय प्रसाद सिंह और राजद के बादशाह प्रसाद आजाद एवं रामचंद्र प्रसाद के निधन से खाली हुई इन सीटों पर उपचुनाव कराए जाने के लिए चुनाव आयोग ने गत 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना के अनुसार इन सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 29 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 30 अप्रैल, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो मई, आवश्यक होने पर चुनाव की तारीख नौ मई तथा 11 मई तक इस उपचुनाव को संपन्न कराए जाने का निर्णय किया है.