जमानत पर छूटे आरोपित पर हमला
बिदुपुर (वैशाली). गैंगरेप व हत्या को लेकर पिछले साल चर्चा में आया खजवत्ती गांव एक बार फिर सुलग उठा. सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर पेपर हॉकर हत्याकांड के आरोपित पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस की सक्रियता के कारण उसकी जान बच पायी. घायल आरोपित लालबाबू राय का पुलिस अभिरक्षा में […]
बिदुपुर (वैशाली). गैंगरेप व हत्या को लेकर पिछले साल चर्चा में आया खजवत्ती गांव एक बार फिर सुलग उठा. सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर पेपर हॉकर हत्याकांड के आरोपित पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस की सक्रियता के कारण उसकी जान बच पायी. घायल आरोपित लालबाबू राय का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है. खजवत्ती गांव के लालबाबू राय पर देसरी के धरमपुर रामराय गांव के अखबार बेचनेवाले वीर बहादुर राय की हत्या करने का आरोप है. इस मामले में उसे जेल भेजा गया था. शनिवार को जेल से जमानत पर बाहर आया था. रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.