अब्दुल कयूम अंसारी की जयंती 1 जुलाई को

– मोमिन कांफ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकसंवाददाता, पटना बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं मोमिनों के शुभ चिंतकों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीयं अध्यक्ष मो हेमायू अंसारी ने की. बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष प्रो मो वायजुल हक ने की. बैठक में मुख्य रूप से बाबा-ए-कॉम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:06 PM

– मोमिन कांफ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकसंवाददाता, पटना बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं मोमिनों के शुभ चिंतकों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीयं अध्यक्ष मो हेमायू अंसारी ने की. बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष प्रो मो वायजुल हक ने की. बैठक में मुख्य रूप से बाबा-ए-कॉम अब्दुल कयूम अंसारी की जयंती भव्य तरीका से मनाने का फैसला लिया गया. जयंती एक जुलाई को मनाया जायेगा. बैठक में मोमिनों एवं बुनकरों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पिछड़ेपन का जायजा लिया गया और इस पर चिंता व्यक्त की गई. सभी राजनीतिक दलों से मांग की गई कि आगामी विधान सभा में मोमिनों की आबादी के अनुपात में टिकट दी जाये. इन सबके साथ कुल 12 सूत्री मांगों को भी रखा गया. बैठक को मो फरीद अंसारी, एमएस अंसारी, असमत अंसारी, यामिन चौधरी, अब्दुल वाहिद, वाजिद हुसैन, अकबर अंसारी, अब्दुल शमीम अंसारी, सेराज अंसारी वकील समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version