महर्षि मेही की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा
फोटो संवाददाता,पटनामहर्षि मेही परमहंस महाराज की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. कंकड़बाग स्थित आश्रम को भव्य तरीके से सजाया गया. प्रवचनकर्ता प्रकाशानंद ने बताया कि जहां अध्यात्म नीति अच्छी होती है,वहां लोग सदाचारी होते हैं. अगर सदाचारी लोग अधिक होंगे, तो वहां की सामाजिक नीति अच्छी होगी. चेतन देवी ने गुरु मेही परमहंस […]
फोटो संवाददाता,पटनामहर्षि मेही परमहंस महाराज की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. कंकड़बाग स्थित आश्रम को भव्य तरीके से सजाया गया. प्रवचनकर्ता प्रकाशानंद ने बताया कि जहां अध्यात्म नीति अच्छी होती है,वहां लोग सदाचारी होते हैं. अगर सदाचारी लोग अधिक होंगे, तो वहां की सामाजिक नीति अच्छी होगी. चेतन देवी ने गुरु मेही परमहंस की महिमा का बखान करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गुरु के बताये गये उपदेश का अनुसरण कर ले,तो सही मायने में मोक्ष की प्राप्ति होगी. मौके पर ब्रज भूषण मिश्र भी मौजूद थे.