महावीर मंदिर की सुरक्षा बढ़ायी गयी

पटना: एक प्रशासनिक अधिकारी के पास गुरुवार को एक कॉल आने की चर्चा है, जिसमें महावीर मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी मिलने के बाद एक बार फिर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक जीआरपी थाने को एक कॉल आया जो असम का था. मंदिर के मुख्य द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 7:27 AM

पटना: एक प्रशासनिक अधिकारी के पास गुरुवार को एक कॉल आने की चर्चा है, जिसमें महावीर मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी मिलने के बाद एक बार फिर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक जीआरपी थाने को एक कॉल आया जो असम का था. मंदिर के मुख्य द्वारा पर आधा दर्जन सैप जवानों के साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है. ताकि प्रवेश के समय जूता स्टैंड के पास नजर रखी जा सके.

वहीं, कोतवाली डीएसपी ममता कल्याणी का कहना है कि हाल के दिनों में महावीर मंदिर को उड़ाने को लेकर कोई भी धमकी नहीं मिली है. मंदिर की सुरक्षा पहले से ही सख्त है. रेल एडीजी पीएन राय का कहना है कि उन्हें भी इस तरह की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

लगेगी एक्स-रे मशीन
मंदिर के मुख्य द्वार पर मेटल डिडेक्टर लगाया गया है, लेकिन सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एयरपोर्ट पर लगायी जानेवाली एक्स-रे मशीन भी लगेगी, ताकि अंदर बैग या जो भी छोटा सामान भक्त ले जाते हैं उन पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके.

Next Article

Exit mobile version