मवेशी व्यापारी को लूटनेवाले गिरोह का खुलासा
सुपौल. जिले में अप्रैल में एसएच व एनएच पर मवेशी व्यापारियों को लूटनेवाले गिरोह का खुलासा हो गया है. पुलिस को यह कामयाबी वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मिली है. इस मामले में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जागुर निवासी ललन यादव को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाने में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस […]
सुपौल. जिले में अप्रैल में एसएच व एनएच पर मवेशी व्यापारियों को लूटनेवाले गिरोह का खुलासा हो गया है. पुलिस को यह कामयाबी वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मिली है. इस मामले में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जागुर निवासी ललन यादव को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाने में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पंकज कुमार राज ने यह जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि पूरे गिरोह की पहचान कर ली गयी है. शेष लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी होगी.