किशोरी का शादी से इनकार पुलिस से लगायी गुहार

पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में रहनेवाले ऑटोचालक की 16 वर्षीया पुत्री ने रविवार को चौक थाना पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगायी. उसने पिता द्वारा जबरन हरियाणा में शादी कराने की मंशा से थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी. मौसी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:35 AM
पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में रहनेवाले ऑटोचालक की 16 वर्षीया पुत्री ने रविवार को चौक थाना पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगायी. उसने पिता द्वारा जबरन हरियाणा में शादी कराने की मंशा से थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी. मौसी व मामी के साथ थाना पहुंची किशोरी ने बताया कि वह नवम वर्ग की छात्र है. मां की मौत के बाद अपने मौसी के घर छोटे भाई के साथ रहती है.

उसके पिता ने हरियाणा में उसकी शादी उससे दोगुना उम्र के युवक से तय कर दी है. वह शादी करना नहीं चाहती है, जबकि पिता व शादी में मध्यस्था कर रहे लोग जबरन उसकी शादी हरियाणा में उक्त युवक से कराना चाहते हैं. वह शादी के भय से भंवर पोखर में रहनेवाली मौसी के घर चली गयी थी, जहां से पिता शनिवार की रात्रि लेकर आये, ताकि रविवार को हरियाणा ले जा सकें.

पिता व पड़ोसी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को सुन कर महिला थाना भेजा गया है, जिसमें लड़की,पिता व मध्यस्थता करनेवालों के साथ परिवार के सदस्यों को भी थाना भेजा गया है. चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की शिकायत पर पिता मनोज प्रसाद व पड़ोसी कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने 1.50 लाख रुपये में हरियाणा में उसका सौदा तय किया था.

Next Article

Exit mobile version