पिता के साथ शराब पी और मासूम के साथ किया दुष्कर्म
पटना: जक्कनपुर के पुरंदरपुर इलाके में चार साल के मासूम को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही दुष्कर्मी मजदूर वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया. दुष्कर्मी वीरेंद्र पासवान मासूम के पिता का दोस्त है और घटना से पूर्व दोनों ने […]
पटना: जक्कनपुर के पुरंदरपुर इलाके में चार साल के मासूम को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही दुष्कर्मी मजदूर वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
दुष्कर्मी वीरेंद्र पासवान मासूम के पिता का दोस्त है और घटना से पूर्व दोनों ने शराब भी साथ में पी थी. फिर वह वीरेंद्र पासवान के घर में ही सो गया और इसके बाद ही रविवार को दिन में करीब दस बजे वीरेंद्र मासूम को उठा कर अपने साथ लेकर चला गया. उस समय मासूम अपने गोरियामठ स्थित आवास के बाहर खेल रही थी.
वीरेंद्र जब मासूम को उठा कर अपने घर ले गया, तो उसके पिता को इसकी जानकारी नहीं हो पायी बाद में मामला खुलासा होने पर परिजनों ने दुष्कर्म के खिलाफ जक्कनपुर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की. मासूम की मेडिकल जांच करायी गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों ने दुष्कर्मी को पीटा
अचानक ही बच्ची के गायब होने के बाद मासूम के घर में कोहराम मच गया और सभी उसे खोजने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति ने मासूम के परिजनों को जानकारी दी कि उनकी बेटी पुरंदरपुर में देखी गयी है. इसके बाद परिजन जब करीब चार बजे दिन में वहां पहुंचे तो वीरेंद्र पासवान के घर के बाहर मासूम मिल गयी. परिजनों को देख वह रोने लगी और मामले की जानकारी दी. इसके बाद मासूम के परिजनों ने आरोपित की पिटाई कर दी. इसके बाद वह अपने घर से भाग निकला. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे वीरेंद्र की खोज शुरू हो गयी और पकड़ लिया गया.