कोतवाली थाने से हथकड़ी सरका भागा शातिर चोर, पहले भी हुआ था फरार आगे-आगे चोर, पीछे-पीछे पुलिस

पटना: कोतवाली थाने के अंदर से हथकड़ी सरका कर चोरी का आरोपित मो सोनू (विद्यापति मार्ग) निकल भागा. अचानक हुई इस घटना के बाद कोतवाली थाने के अंदर पकड़ो-पकड़ो की आवाज होने लगी और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. थाने में उस समय मुंशी से लेकर जितने भी पुलिस पदाधिकारी थे, वे सभी उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:37 AM
पटना: कोतवाली थाने के अंदर से हथकड़ी सरका कर चोरी का आरोपित मो सोनू (विद्यापति मार्ग) निकल भागा. अचानक हुई इस घटना के बाद कोतवाली थाने के अंदर पकड़ो-पकड़ो की आवाज होने लगी और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

थाने में उस समय मुंशी से लेकर जितने भी पुलिस पदाधिकारी थे, वे सभी उसे पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़े. वह रास्ता पार कर मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स परिसर के अंदर प्रवेश कर गया. लेकिन पीछे से खदेड़ रही पुलिस टीम ने पकड़ लिया और फिर उसे थाने पर ले आयी. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि फरार चोर सोनू के घर आने की भनक पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने सोनू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

कई थानों में मामला दर्ज : पुलिस सूत्रों के अनुसार शातिर चोर मो सोनू के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं. कोतवाली थाने में चोरी के दो मामले और बुद्धा कॉलोनी थाने में एक मामला दर्ज है.
दिल्ली में कर रहा था नौकरी : पटना में कोतवाली थाने की हाजत से भागने के बाद वह दिल्ली चला गया और एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था. उसे लगा कि पुलिस भूल गयी है और वह पटना आ गया. लेकिन पुलिस इसके पीछे लगातार लगी हुई थी.
तब हाजत में सेंधमारी कर भागा था
मो सोनू शातिर चोर है और वह वर्ष 2013 में हाजत में सेंधमारी कर फरार हो गया था. इस मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. सूत्रों के अनुसार मो सोनू कोतवाली थाने के ही विद्यापति मार्ग में रहता था. हाजत से भागने के बाद सोनू लगभग डेढ़ वर्ष तक अपना घर वापस नहीं लौटा. हाल में लौटा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
इस बार हथकड़ी सरका निकल भागा
शनिवार की देर रात सोनू को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे हथकड़ी लगा कर कोतवाली थाना कार्यालय में ही बेंच पर बैठाया था. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब पांच बजे उसने धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी निकाल ली और फिर दौड़ते हुए पीछे की गेट से मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के अंदर घुस गया, किंतु इस बार चालाकी नहीं चली.

Next Article

Exit mobile version