जिस कमी को दूर करने के लिए विभाग का सहयोग चाहिए. उसका ब्योरा बैठक के बाद तुरंत प्राचार्य कार्यालय से सचिवालय को भेज देना होगा. बैठक में हर एचओडी आ सकते हैं. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव है,तो उसे भी बैठक में रखें. अस्पताल से जुड़े कर्मचारी,नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ भी अपनी परेशानी को बैठक में रख सकेंगे.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग की पहल: सप्ताह में एक बार मेडिकल कॉलेजों में बैठक का निर्देश
पटना: स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अब सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक को समीक्षात्मक बैठक करना अनिवार्य है. बैठक में हर विभाग के एचओडी से विभाग की कमियों का ब्योरा लेकर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी भी प्रशासनिक पदाधिकारियों की होगी और ऐसा नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक से […]
पटना: स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अब सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक को समीक्षात्मक बैठक करना अनिवार्य है. बैठक में हर विभाग के एचओडी से विभाग की कमियों का ब्योरा लेकर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी भी प्रशासनिक पदाधिकारियों की होगी और ऐसा नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. अगर कमियां अस्पताल स्तर पर हल हो जाती हैं,तो रिपोर्ट विभाग को भेजनी होगी.
पीएमसीएच की कमियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिला है. हर सप्ताह परिसर में समीक्षात्मक बैठक करनी है. बैठक में विभाग के एचओडी अपने विभाग की स्थिति की जानकारी देंगे.
डॉ एस.एन.सिन्हा,प्राचार्य, पीएमसी .
हर सप्ताह बैठक के लिए सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक को निर्देश भेजा गया है. अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की कमियों को अलग-अलग स्वास्थ्य विभाग को भेजना होगा. अगर हर सप्ताह बैठक नहीं होगी,तो प्रशासनिक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
ब्रजेश मेहरोत्र,प्रधान सचिव .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement