संवाददाता,पटनाराज्य के देशी चिकित्सा के औषधालयों में सेवा बहाल करने के लिए स्थायी वेतनमान पर चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इन सभी चिकित्सकों को नियमित वेतनमान और सरकार की अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आयुर्वेद के 308 औषधालयों में आधे से अधिक पद रिक्त हैं. इधर होम्योपैथ में भी स्थायी चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. सदर अस्पतालों में आयुर्वेद के 102 पदों के सृजन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसके अलावा 83 यूनानी चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. देशी चिकित्सा के निदेशक डॉ श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग को 173 आयुर्वेद चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी गयी है. इसके अलावा 100 होम्योपैथ के चिकित्सकों के लिए भी अधियाचना भेजी गयी है. यूनानी चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति को लेकर 83 पदों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. देशी चिकित्सा में इतनी संख्या में चिकित्सकों की नियुक्ति होने के बाद मरीजों को इस पद्धति के तहत इलाज का समुचित लाभ मिलेगा. राज्य में 213 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में औषधालय की स्थापना की गयी है. इसके अलावा 69 देसी चिकित्सा के औषधालय हैं. साथ ही 26 जिला स्तरीय अस्पतालों में देसी चिकित्सा की व्यवस्था है. वर्तमान समय में 135 आयुर्वेद के चिकित्सक ही नियमित रूप से काम कर रहे हैं. विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए पहल आरंभ कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग से चिकित्सकों की नियुक्ति होते ही उनका शीघ्र पदस्थापन कर दिया जायेगा.
आयुर्वेद के 173 व होम्योपैथ के 100 चिकित्सकों की होगी स्थायी नियुक्ति
संवाददाता,पटनाराज्य के देशी चिकित्सा के औषधालयों में सेवा बहाल करने के लिए स्थायी वेतनमान पर चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इन सभी चिकित्सकों को नियमित वेतनमान और सरकार की अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आयुर्वेद के 308 औषधालयों में आधे से अधिक पद रिक्त हैं. इधर होम्योपैथ में भी स्थायी चिकित्सकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement